

देहरादून। सेंटर फॉर क्प्रिरहेंसिंग लर्निंग द्वारा 21 मई से 21 जून तक बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए एक ग्रीष्म कालीन शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसे रचनात्मक कलाओं का माध्यम बनाया जाएगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में जानकारी देते हुए सोम की संस्थापक रीना त्यागी ने बताया कि सोम लर्निंग डिसेबिल्ड बच्चों की मदद करने के लिए यह केंद्र चला रहा है। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व का गुण उभारना तथा आत्मविश्वास बढ़ाना है।
उन्होंने बताया है कि बच्चों को सीखने की प्रक्रिया के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा ताकि उनमे सीखने की क्षमता बढ़े। उनका संगठन अभिभावकों और शिक्षकों को दीक्षित करने के लिए ऑनलाइन कोर्स भी चलाता है। ग्रीष्मकालीन कैंप समाप्त होने के बाद जुलाई से बच्चों के लिए कक्षाएं भी प्रारंभ की जाएगी।



