अंतिम सफर पर सुषमा: भाजपा के झंडे में लिपटीं सुषमा को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता…..

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंच गया है। जहां उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। शाम तीन बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया जाएगा।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके पार्थिव शरीर को पार्टी का झंडे में लपेटा गया।सुषमा स्वराज के निधन पर राज्यसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कह कि उनके असामयिक निधन से राष्ट्र ने एक सक्षम प्रशासक, एक प्रभावी सांसद और लोगों की एक सच्ची आवाज खो दी है। इस दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, निर्मला सीतारमण, थावरचंद्र गहलोत समेत कई नेता उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here