अंतर्राष्ट्रीय FIS रेस की तैयारियों का जायजा लेनें सीएम त्रिवेन्द्र रावत पहुचें औली!

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज विश्वप्रसिद्ध औली में 15 जनवरी से आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय FIS रेस की तैयारियों को लेकर स्कीइंग स्लोप का निरीक्षण किया। चियर लिफ्ट खराब होने के बावजूद सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत  पैदल ही एक किमी तक स्कींग स्लोप का निरीक्षण किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि औली को विश्वपटल पर लाने व स्पोर्ट्स सुविधाएं बढ़ाने के लिए औली को मास्टरप्लान से तैयार किया जाएगा।

15जनवरी से 21 जनवरी तक चमोली जिले के विश्व प्रसिद्ध औली में होने वाली अन्तराष्टीय स्कींग फिस रेस प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत औली पहूंचे, हेलीकाप्टर से आर्मी हेलीपेड पहुंचे मुख्यमंत्री ने औली के ढालानों चियर लिफ्ट खराब होने पर पैदल ही एक किमी तक स्कींग स्लोप का निरीक्षण किया, इस मौके पर सभी अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत में उत्तराखण्ड को फिस रेस जैसी अन्तराष्टीय स्तर की प्रतियोगिता करने का मौका मिला है, यह उत्तराखण्ड का सौभाग्य है.. प्रकृति ने चाहा तो इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक करवाया जायेगा, उन्होंने कहा कि औली में स्पोर्ट्स सुविधाएं बढ़ाने के लिए आॅली का मास्टर प्लान से तैयार किया जायेगा, इस दौरान औली में कम बर्फवारी है जो लेकिन प्रकृति मेहरबान रही तो पूरी तैयारियों के साथ औली में फिस रेस का आयेाजन होगा, वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि 16जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आॅली पहुंचें और आॅली में भविष्य की संभावनाओं को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here