देहरादून- राजधानी देहरादून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में देहरादून की पाॅश काॅलोनी पाम सिटी में भी योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सोसाइटी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पाम सिटी के अध्यक्ष एस एस तोमर ने सोसाइटी के लोगों और सभी मेंबरों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि डाॅक्टर रेड्डी के सहयोग से इस शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं पाम सिटी सोसाइटी के स्वास्थ्य चैयरमैन डाॅ जगदीश रावत ने भी डाॅक्टर रेड्डी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही योग से जुड़े रहे और स्वस्थ रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगें भी समय-समय पर सोसाइटी में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष एस एस तोमर, सचिव मनीष नंदा, डाॅ सर्वेश भार्गव, विकास शुक्ला, ऋितेश लांबा, र्कनल संदीप कारकी, के एस पुंडीर, दीपाली सिंघल, संजीव अग्रवाल, प्रतीभा सती, राजेश फोनिया, सुनील ढौंडियाल, सी एस रावत, र्कनल विजय गुरूंग, गणेश पौखरियाल, मलिक, सुरेश सतपती, निहारिका घई, इंदु अग्रवाल, रुपम सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।