
पौड़ी/श्रीनगर – श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के समीप स्थानीय लोगों ने सुबह से सड़क पर जाम लगाया हुआ है। जिनसे बात करने डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत कुमार पहुंचे।
जिलाधिकारी ने सड़क पर बैठी जनता से कहा कि कोई भी चार व्यक्ति परिजनों के साथ आकर उनसे बात करें ताकि इन सभी समस्याओं का समाधान निकल सके।
बताया कि परिजन चाहते हैं कि अंकिता का अंतिम संस्कार आज ही हो लेकिन जनता की ओर से विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा जा रहा है, सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा।
इसके लिए परिवार संघ किन्ही 4 लोगों से वार्ता करने के लिए कहा गया है। वही सुबह से लगे जाम के चलते चार धाम से आवाजाही करने वाले यात्री भी सुबह से जाम में फंसे है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें पीने तक का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है।