देहरादून – दिवंगत अंकिता भंडारी मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मामले में सरकार ने एसआईटी का गठन कर लिया है और जल्द ही साक्ष्य जुटाकर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि इस जघन्य अपराध के बाद एक नजीर बननी चाहिए कि इस तरह की घटनाएं आने वाले समय में ना हो। इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके दिमाग में इस तरह के ख्याल भी आए वह एक बार अंकिता हत्याकांड में दोषियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई के बारे में जरूर सोचेगा।