देहरादून/डोईवाला – ऋषिकेश के रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी की मौत के मामले में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।
आज डोईवाला में पूर्व सैनिकों ने जहां डोईवाला में प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की मांग करी और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया, तो वही शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से डोईवाला चौक तक अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय की छात्राओं का कहना है की अंकिता के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद से हमारे परिजन बेहद चिंतित है और अब घर से बाहर भेजने से भी घबरा रहे हैं। इसलिए हम चाहते है की आरोपियों को सख्त सजा मिले ताकि लड़कियों का डर कम हो।