देहरादून – अंकिता भंडारी मर्डर केस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अंतिम छोर पर बैठे दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अपील की है कि सभी कार्यवाही तय समय पर हो रही है मामले में एसआईटी का गठन किया गया है और जल्द ही पूरे मामले का पता चल जाएगा। बता दें कि परिजन मांग कर रहे हैं कि जब तक पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और इसको लेकर श्रीनगर के बेस अस्पताल में हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं। शासन भी परिजनों समेत तमाम लोगों को मनाने का भरसक प्रयास कर रहा है ताकि अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार हो सके।





