अंकिता भंडारी हत्याकांड में लोगों में बढ़ा आक्रोश, आरोपियों को फांसी की सजा की उठाई मांग।

पौड़ी – पौड़ी ब्लॉक के डोभ श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पौड़ी की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है। आक्रोशित नगर वासियों ने पौड़ी की सड़कों पर न सिर्फ जाम लगाया है बल्कि दुकानें भी बंद रखी। आक्रोशित लोगों ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग उठाई।

जिला मुख्यालय पौड़ी के बस स्टेशन के समीप आम लोगों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों पर शीघ्र फांसी देने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि 22 साल के उत्तराखंड राज्य में इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाना चाहिए।

वही सतपुली में भी जनता ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की सभी लोगो ने तहसील परिसर में एकत्र होकर नारेबाजी कर बेटी अंकित के दोषियों को फांसी देने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here