अहमदाबाद : बीएपीएस स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया कई महीनों से वे वेंटिलेटर पर थे 7 दिसंबर 1921 को जन्मे बीएपीएस (बोचासण वासी अक्षर पुरुषोत्तम संप्रदाय) के प्रमुख स्वामी की उम्र 94 साल थी.
प्रमुख स्वामी का अहमदाबाद से करीब 100 किमी दूर सालंगपुर नामक स्थान पर कई महीनों से इलाज चल रहा था. बता दें कि दुनियाभर में जितने भी अक्षरधाम मंदिर हैं, वे सभी बीएपीएस समुदाय के ही हैं. बीएपीएस प्रमुख स्वामी को गुणातीतानंद स्वामी, भगतजी महाराज, शास्त्री जी महाराज और योगीजी महाराज के बाद स्वामी नारायण संस्था का पांचवां उत्तराधिकारी मानते हैं.
प्रमुख स्वामी को हिन्दू स्वामी के रूप में बीएपीएस के संस्थापक शास्त्री जी महाराज ने 1940 में दीक्षा दी थी. बाद में साल 1950 में उन्होंने प्रमुख स्वामी को बीएपीएस का अध्यक्ष घोषित किया. योगी जी महाराज ने प्रमुख स्वामी को अपना आध्यात्मिक उत्तराधिकारी और बीएपीएस का गुरु घोषित किया. प्रमुख स्वामी 1971 से ही बीएपीएस के आध्यात्मिक गुरु रहे.