विजन 2020-किसी जमाने में संजय दत्त-माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन
वक्त वक्त के साथ-साथ दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। पर अब खबर आ रही है कि संजय दत्त और माधुरी
दीक्षित दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकतें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मार्को भाई में दोनों सिल्वर
स्क्रीन पर स्पेस शेयर करते हुए नजर आयेंगें। बता दे दोनों आखिरी बार फिल्म महानता में नजर आये थे, खैर एक
लंबे अर्से बाद दोनों को पर्दे पर देखना बेहद दिलचस्प होगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्र का कहना है, माधुरी विधु विनोद
चोपड़ा के बहुत करीब हैं क्योंकि माधुरी ने 1989 में विधु की फिल्म `परिंदा` में काम किया था। मार्को भाऊ को विधु की
बहन शैली चोपड़ा डायरेक्ट करेंगी। इसमें संजय एक पिता के रोल में दिखेंगे।