Home crime गर्ववती महिला को चौकी इंचार्ज ने मारी गोली, इस बात को लेकर...

गर्ववती महिला को चौकी इंचार्ज ने मारी गोली, इस बात को लेकर हुआ नाराज..

झांसी. बांगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने सर्विस रिवॉल्वर से गर्भवती पत्नी को गोली मार दी. आरोपी दारोगा ने तीन गोली चलाई. दो गोली पत्नी शालिनी (28) के हाथ में जा लगी, जबकि एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई. पत्नी की हालत नाजुक है. उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. आरोपी दरोगा फरार है.

पत्नी शालिनी ने पुलिस को बताया कि दरोगा शशांक मिश्रा रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे अपनी मां और भाई के पास झांसी गया था. वहां से रात 11.15 बजे घर लौटा तो उसके हाव-भाव बदले थे. आते ही वह मोबाइल चलाने लगे. इसको देखकर पत्नी ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं मेरा हाल-चाल नहीं पूछा और मोबाइल चलाने लगे. उनकी पीठ पर हाथ से दो थापी मारी. इस पर वह बिफर उठे.

चौकी इंचार्ज कहने लगे तुमने मुझे मारा. यह कहते हुए अलमारी से पिस्टल उठाई और दनादन फायर करने लगे. उन्होंने तीन गोली चलाई. दो गोली हाथ में लगी. एक पेट को छूते हुए निकल गई. हाथ में गोली लगने से वह खून से लटपट होकर नीचे गिर पड़ी. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here