

सूरत: गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप ने प्रचार की शुरूआत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला और उनकी तुलना ‘जनरल डायर’ से की तथा पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को ‘देशभक्त’ करार देकर पाटीदार समुदाय को लुभाने का प्रयास किया.
राज्य में आप की पहली रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ‘पति और पत्नी’ की तरह हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता अहमद पटेल ‘‘मिलकर’’ काम करते हैं.
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद ‘आम आदमी’ विधानसभा में बैठेगी ना कि कांग्रेस और भाजपा के सदस्य.
पिछले साल पटेल समुदाय के सदस्यों और पुलिस के बीच की हिंसक झड़पों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘26 अगस्त 2015 को किसने पाटीदार आरक्षण आंदोलनकर्ताओं पर गोली चलाने का आदेश दिया था. वे भारत के नागरिक थे ना कि आतंकवादी. पुलिस गोलीबारी में 14 युवक मारे गए. हर कोई जानता है कि यह आदेश किसने दिया था. ये अमित शाह थे.’’ केजरीवा



