हल्द्वानी – मामला बड़ा अजब गजब हो गया जब एक ही विभाग में काम करने वाले डॉक्टर औऱ फार्मासिस्ट में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि फार्मिसिस्ट भुवन चंद पंथ ने डॉक्टर विनीता का सिर फोड़ दिया।
मामला हल्द्वानी गौलापार के पशु चिकित्सालय का है जहाँ सुबह डॉक्टर विनीता अपने केबिन में काम कर रही थी तभी फार्मिसिस्ट भी केबिन में पहुँच गया औऱ आपस में कहासुनी होने लगी। बात यहाँ तक बढ़ गई कि यहाँ तैनात फार्मिसिस्ट भुवन चन्द्र पंथ ने डॉक्टर विनीता का सिर फोड़ कर उसे घायल कर डाला औऱ खुद भी जहर खा लिया।
जिंसके बाद यहाँ हड़कम्प मच गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची औऱ आनन फानन में दोनों को बेस अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती करवा दिया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।