बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं कों लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बड़ी चिंता, कहा घुसपैठ की जानकारी होने पर तुरंत सीएम एप पर शिकायत करें…..

uttrakhand cmदेहरादून- उत्तराखंड़ में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या की बढ़ती संख्या से अब सरकार सख्त दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की जांच कर रही है। उत्तराखंड़ में घुसपैठ करने वालों को बाहर किया जायेगा। दरअसल, प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस संबंध में इंटेलीजेंस एजेंसियां भी लगातार सरकार को इनपुट उपलब्ध कराती रही हैं। हालांकि, इनके आने पर रोक लगाने के लिए अभी तक कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बन पाई है। इन सबके बीच कुछ समय पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव चैंपियन ने एक सनसनीखेज बयान में कहा कि रोहिंग्या हरिद्वार तक पहुंच चुके हैं। उस समय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात का समर्थन नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने खुफिया एजेंसियों से इसका इनपुट लिया। सूत्रों की मानें तो इसमें खुफिया एजेंसियों ने प्रदेश में बाहर से आकर अवैध रूप से बसने वालों की जानकारी सरकार को दी। गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बाहरी व्यक्तियों को लेकर चिंता झलकती नजर आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक संप्रदाय व समुदाय विशेष की जनसंख्या तेजी से बढ़ी है। इस मामले में खुफिया एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार हरिद्वार के साथ ही अन्य तराई वाले जिलों में खुफिया एजेंसियों ने बस्तियों व झुग्गियों में बाहरी लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई जा रही है। जिसे शीघ्र ही शासन को भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की घुसपैठियों से संबधिंत जानकारी होने पर सीएम एप पर तुरंत शिकायत करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here