देहरादून। हैड़ाखान रोड पर एक कार दुर्घटना में प्रख्यात लोक गायक पप्पू कार्की के निधन का हो गया है। उनके साथ तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से धायल हो गये।
प्राप्त विवरण के अनुसार पप्पू कार्की की कार एक पहाड़ी से नीचे जा गिरी। यह घटना हैड़ाखान रोड पर मुड़कुड़िया के पास हुई, जहां कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस कार में प्रख्यात लोक गायक पप्पू कार्की भी सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से उत्तराखंड में शोक की लहर फैल गई है। लोक गायक पप्पू कार्की के चहेतों मे गम का माहौल है। लोग सूचना पाकर घटना स्थल तथा पप्पू के परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं। लोक गायक पप्पू कार्की उत्तराखंड के लिए के बहुत बड़ी क्षति है।